ब्रिटेन : सालों से चलाए जा रहे अभियान के बाद हिंदुओं व सिखों को मिला अस्थि विसर्जन के लिए टैफ नदी का किनारा

By: Ankur Tue, 03 Aug 2021 3:49:53

ब्रिटेन : सालों से चलाए जा रहे अभियान के बाद हिंदुओं व सिखों को मिला अस्थि विसर्जन के लिए टैफ नदी का किनारा

ब्रिटेन के वेल्स में हिंदुओं व सिखों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी कि अपने प्रियजनों की अंत्येष्टि के बाद उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए एक स्थान दिया जाए। सालों से चलाए जा रहे अभियान के बाद टैफ नदी के किनारे अस्थि विसर्जन की इजाजत दी गई है। इस मौके पर कार्डिफ काउंसिल के प्रवक्ता ने कहा कि महामारी के कारण इस समस्या के समाधान में कुछ समय लगा, लेकिन अब हमारे पास एक स्थायी स्थान है, जिसका उपयोग सिख और हिंदू समुदाय की वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों द्वारा किया जाएगा। इसका इस्तेमाल ब्रिटेन के हिंदुओं और सिखों द्वारा किया जा सकेगा। अस्थि विसर्जन के लिए एक स्थल की कमी का मुद्दा पहली बार 1999 में कार्डिफ काउंसिल के पार्षद जसवंत सिंह ने उठाया था। इसके बाद 2013 में एएसजीडब्ल्यू के चन्नी कलेर ने इसे गति दी। करीब 22 साल बाद अभियान को कामयाबी मिल गई है।

दिसंबर 2016 में बनाया गया अंतिम संस्कार समूह, वेल्स (ASGW) इसके लिए प्रयास कर रहा था। आखिरकार वेल्स की राजधानी कार्डिफ पिछले सप्ताह इसकी शुरुआत हो गई। एएसजीडब्ल्यू की अध्यक्ष विमला पटेल ने कहा कि कार्डिफ काउंसिल ने इस स्थल के निर्माण के लिए धन दिया और लैंडैफ रोइंग क्लब और साउथ वेल्स के हिंदू और सिख समुदायों के सदस्यों ने भी आर्थिक योगदान दिया। विमला पटेल ने कहा कि कई सालों की मेहनत के बाद हमें अस्थि विसर्जन का स्थान मिला है।

विमला पटेल ने कहा कि वेल्स में हिंदुओं और सिखों की तीन से अधिक पीढ़ियां बसी हुई हैं। हमारे समुदाय की पहली पीढ़ी ने अंत्येष्टि के बाद अस्थियां व राख को अपनी मातृभूमि में वापस ले जाने शुरू किया, लेकिन बाद की पीढ़ियां, या तो यहां पैदा हुईं या जिन्होंने अपना अधिकांश जीवन यहां बिताया है, वे अपने प्रियजनों की अस्थियों व राख को पूरे सम्मान के साथ वेल्स में विसर्जित करना चाहते हैं।

ये भी पढ़े :

# रणवीर सिंह के गाने 'अपना टाइम आएगा' पर अंकिता लोखंडे ने दिखाया अपना स्वैग, फैन्स को पसंद आए एक्ट्रेस के डांस मूव्स

# चीन में एक बार फिर कोरोना फैला रहा दहशत, वुहान में नया मामला सामने आने से बढ़ी चिंता

# ब्लू ड्रेस में सुरभि ज्योति ने करवाया Photoshoot, दिखा एक्ट्रेस का किलर अंदाज

# उत्तरप्रदेश : मनचलों ने लाठी डंडे से पीटकर व्यक्ति को किया लहूलुहान, इलाज के दौरान हुई मौत

# उत्तरप्रदेश : तलवार से गला काटकर की गई डॉक्टर की निर्मम हत्या, अलग किया हाथ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com